Related Articles
जयपुर से युवक गिरफ्तार, बैंक खाते का किया इस्तेमाल
राजस्थान के गंगानगर जिले में साइबर फ्रॉड और डिजिटल ठगी के एक बड़े मामले में जयपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रवि गुर्जर है, जो मूल रूप से चिड़ावा का रहने वाला है। खास बात यह है कि उसके पिता उसी थाने में इंस्पेक्टर हैं और पहले साइबर थाने में भी तैनात रह चुके हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस जांच में सामने आया कि साइबर ठगों ने एक करोड़ पांच लाख रुपये की ठगी की थी। इसमें से करीब नौ लाख रुपये आरोपी रवि के बैंक खाते में जमा हुए थे। रवि का काम ठगों के लिए बैंक खातों में पैसे जमा करवाना और उन्हें दूसरे खातों में ट्रांसफर करना था। इसके बदले उसे 15,000 रुपये दिए जाते थे।
महाराष्ट्र की ठगी में भी था नाम
यह भी पता चला है कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र में हुई एक साइबर ठगी में भी रवि के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था।
कैसे हुई थी ठगी?
यह मामला पिछले साल नवंबर का है, जब ठगों ने एक युवक को फोन कर खुद को CBI अधिकारी बताया। उन्होंने उसके बैंक खाते में गलत लेन-देन होने का डर दिखाया और सात साल की जेल की धमकी दी। घबराए युवक ने ठगों के खातों में 1.05 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
अब तक 10 गिरफ्तारियां
गंगानगर साइबर थाना पुलिस इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस केस की जांच आरपीएस अधिकारी कुलदीप वालिया कर रहे हैं। पुलिस रवि से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।