Related Articles
बीना। रेलवे स्टेशन जा रहे एक व्यक्ति से तीन मोटरसाइकिल सवारों ने रुपये और मोबाइल छीन लिया था, जिसके बाद जीआरपी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, वैभव यादव 11 नवंबर की रात अपने घर से इंदौर जाने के लिए पैदल रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान रेलवे इंस्टीट्यूट के पास तीन युवक मोटरसाइकिल पर पहुंचे। दो युवकों ने उसे घेर लिया और विरोध करने पर उसकी जेब से तीन सौ रुपये और 9400 रुपये कीमत का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन वैभव ने शोर मचाया, जिससे एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में टीम बनाई और थाना प्रभारी बबीता कठेरिया की अगुआई में पकड़े गए युवक को लेकर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की और 300 रुपये बरामद किए। एक आरोपी अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफलता में थाना प्रभारी बबीता कठेरिया, सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद, प्रधान आरक्षक राकेश नरवरिया, आरक्षक खिलान सिंह और जितेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।