Related Articles
भीलवाड़ा में कांग्रेस नेत्री पर हमला और फायरिंग के फरार आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर रविवार रात फायरिंग हो गई। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला?
6 नवंबर को नीलकंठ कॉलोनी में कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा और उनके पति विद्यासागर सुराणा पर चार बदमाशों ने घर में घुसकर हमला और फायरिंग की थी। यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई थी। गोली निशाना चूककर छत में घुस गई थी।
मुख्य आरोपी बालूराम जाट, जो परिवार का परिचित था और घर पर दूध सप्लाई करता था, जमीन बेचने के कारण नाराज था।
पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़
रविवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मंगरोप-हरणी महादेव मंदिर रोड पर छिपे हैं। पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दो आरोपियों, कमलेश खाती और राहुल सेन, के पैर में गोली लगी। दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल (एमजीएच) में भर्ती कराया गया।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया था। पुलिस की इस कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
अधिकारियों की मौजूदगी
मुठभेड़ और फायरिंग की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। देर रात तक घायलों का इलाज चलता रहा। पुलिस अब अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा रही है।