Related Articles
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जबकि चतुर्थ श्रेणी और ड्राइवर के पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे।
सरकार ने सोमवार को भर्ती का सर्कुलर जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि विशिष्ट विभागों में यदि ड्राइवर के पदों पर सीधी भर्ती की आवश्यकता होगी, तो वित्तीय विभाग से मंजूरी लेकर भर्ती की जाएगी।
सरकार ने 1 अप्रैल 2024 तक सभी विभागों से खाली पदों की जानकारी मांगी है, ताकि भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जा सके। इसमें से 1 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि बाकी पदों की जानकारी विभागों से ली जाएगी।
आधी भर्ती इस वित्तीय वर्ष में, आधी अगले साल
इस भर्ती में, जिन संवर्गों में 50 से अधिक खाली पद हैं, वहां भर्ती दो चरणों में की जाएगी। 50% पद इस वित्तीय वर्ष (31 मार्च तक) और बाकी 50% अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में भरे जाएंगे।
ड्राइवर पद पर भर्ती जरूरी नहीं
वित्त विभाग ने यह भी कहा कि ड्राइवर के पद पर सीधी भर्ती जरूरी नहीं है। जिन विभागों के पास अपनी गाड़ियां हैं, वे भी ड्राइवर के पदों को आउटसोर्स पर भर सकते हैं। वहीं, विशिष्ट विभागों में सीधी भर्ती की जरूरत होने पर वित्त विभाग से मंजूरी ली जाएगी।