2023 की दिवाली से एक नए युग की शुरुआत हुई है। अब हम एक नए ज़माने के न्यूज़ चैनल के साथ आगे का सफर शुरू करने जा रहे है। कोई एक व्यक्ति या संस्था इस तरह की यात्रा अकेले करे —- न तो ये सुसंगत है न ही संस्कारों के अनुरूप। हम ये सफर – – सब के सब मिलकर – – एक कारवां के जैसे आरम्भ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की ये कारवां सबको साथ लेकर आगे बढ़ता रहे हमेशा — हमेशा।
जो आज ये शुरुआत कर रहे है वो कल नहीं रहेंगे.. हम जानते हैं लेकिन ये कारवां चलता रहेगा.. और नए यात्री इस में शामिल होते रहेंगे। नयी शक्ति.. नए विचार हमेशा पुराने की जगह लेती रहेगी.. ये सिलसिला यु ही चलता रहेगा..। ये दिया जो इस दिवाली को हम सब ने मिलकर जलाया है ये हमेशा जलता रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को उजाले की और ले जाता रहेगा। धन्यवाद।