रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का रायपुर दौरा अब स्थगित कर दिया गया है। पहले उनकी रायपुर आने की योजना थी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अचानक शेड्यूल में बदलाव कर दिया। अब रेलमंत्री वैष्णव नागपुर से ही वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे। इसके कारण बिलासपुर रेलवे जोन और रायपुर डिवीजन के अधिकारी अब नागपुर रवाना हो गए हैं।
रेलमंत्री के स्वागत की तैयारी के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन को सजाया और मरम्मत का काम किया जा रहा था, लेकिन दौरा स्थगित होने के बाद यह काम रोक दिया गया। हालांकि, स्टेशन के गुढ़ियारी साइड पर डामरीकरण का काम पूरा हो गया है, जिससे हजारों रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रेलमंत्री के साथ होने वाली परियोजनाओं की चर्चा अब नागपुर में ही होगी। वे सोमवार को नागपुर में अखिल भारतीय एसी-एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करेंगे और फिर सुबह 11:30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे। इस दिन से संसद का सत्र भी शुरू हो रहा है।