Related Articles
इंडिगो एयरलाइन ने पहले रायपुर की फ्लाइट बंद की थी और अब उसने हैदराबाद के लिए उड़ानों के दिन घटा दिए हैं। पहले हर दिन हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट अब सिर्फ चार दिन ही उड़ान भरेंगी।
इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए ये कदम उठाया है और इसके पीछे विंटर शेड्यूल को कारण बताया जा रहा है। रायपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट पहले काफी भीड़भाड़ वाली होती थीं, लेकिन अब यह संख्या घटा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, जब से इंडिगो ने शहर से अपनी सेवा शुरू की है, तब से वह स्थानीय एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन की सलाह को नजरअंदाज कर रही है। जब रायपुर की फ्लाइट बंद करने का निर्णय लिया गया था, तो जिला प्रशासन ने एयरलाइन से कहा था कि अगर फ्लाइट की समय-सारणी में बदलाव किया जाए तो यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन फिर भी इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए सेवा बंद कर दी।
वहीं, एलायंस एयर ने अपने विंटर शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है और वह अभी भी जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली और जगदलपुर-बिलासपुर-दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें संचालित कर रही है। एलायंस एयर ने बस्तर क्षेत्र की मांगों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं को जारी रखा है और स्थानीय प्रशासन से भी अच्छे संबंध बनाए रखे हैं।
एलायंस एयर ने रायपुर की बंद फ्लाइट सेवा को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कागजी कारणों से यह सेवा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। हालांकि, एलायंस एयर के रायपुर रूट पर फिर से लौटने की संभावना जताई जा रही है।