लखनऊ
रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर एक टायर फटने के कारण एथेनॉल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब सात घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई।
हादसा कैसे हुआ
यह हादसा सीतापुर स्थित रेडिको कंपनी से 40,000 लीटर एथेनॉल लेकर इलाहाबाद एसोसिएट कंपनी जा रहे टैंकर में हुआ। टायर फटने के बाद आग टैंकर के निचले हिस्से में लग गई। चालक रामनिवास ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे यह घटना घटी। टैंकर के टायर फटने के बाद आग लग गई और चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाकर टैंकर से बाहर कूदकर पुलिस को सूचना दी।
आग बुझाने की कोशिश
मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी देर तक नहीं बुझी। आग में जलते हुए टैंकर में 40,000 लीटर एथेनॉल था, जो और भी खतरनाक था।