गोंडा: गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक मुस्लिम महिला की मौत के बाद मौलाना ने उसे काफिर कहकर उसका जनाजा रोक दिया और जब उसके परिवार ने दूसरे मौलवी को बुलाने की कोशिश की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
गोंडा जिले के उज्जैनी कला गाँव के रहने वाले नूरुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी इसरत जहां का मंगलवार को निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थीं। महिला के जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए मौलाना मुफ़्तीमारूफ़ ने काफिर होने का फतवा जारी किया और नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया। नूरुद्दीन ने जब दूसरे मौलवी को बुलाने की कोशिश की, तो मौलाना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जनाजा को मिट्टी देने से भी रोक दिया।
नूरुद्दीन ने इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद करीब 8 घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।