
रायपुर में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। यह हादसे अभनपुर, सिविल लाइन और तिल्दा थाना क्षेत्रों में हुए। एक्सप्रेस वे पर एक भीषण दुर्घटना में तीन गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं, जबकि ट्रेन पकड़ने की जल्दी में एक युवक हादसे का शिकार हो गया। वहीं अभनपुर रायपुर मार्ग पर एक ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया।