किरंदुल नगर पालिका ने एक नए विवाद को जन्म दिया है, जब पालिका सीएमओ शशिभूषण महापात्र ने बिना पालिकाध्यक्ष और पार्षदों को बुलाए ही नव निर्मित चौपाटी का उद्घाटन कर दिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मृणाल राय और वार्ड 08 की पार्षद निधि जायसवाल को भी नहीं बुलाया गया, जिसे लेकर नगर में चर्चा हो रही है कि सीएमओ ने आगामी चुनावों से पहले ही पालिकाध्यक्ष और पार्षदों को नजरअंदाज कर दिया।
सीएमओ शशिभूषण महापात्र ने कहा कि चौपाटी को व्यवस्थित करने के लिए यह उद्घाटन जल्दी किया गया है, और भविष्य में बड़े पैमाने पर उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, पालिकाध्यक्ष मृणाल राय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएमओ ने खुद को पालिकाध्यक्ष समझते हुए इस उद्घाटन को किया, और यह उनके मानसिकता को दर्शाता है।
इसके अलावा, किरंदुल साप्ताहिक बाजार के सड़क पर लगने को लेकर भी विवाद हुआ है। नगर प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के प्रयासों के बावजूद, सब्जी व्यापारियों को बाजार के अंदर नहीं बिठाया जा सका। सीएमओ ने व्यापारियों को चौपाटी में बैठने का निर्देश दिया था, लेकिन उद्घाटन के बाद भी व्यापारी वहां नहीं जा रहे हैं।
वार्ड 08 की पार्षद निधि जायसवाल ने कहा कि उन्हें वार्ड की चौपाटी के उद्घाटन के बारे में न तो जानकारी दी गई और न ही उन्हें बुलाया गया।