Related Articles
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में हाईवे पर दो रोडवेज बसों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 27 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक बस श्रद्धालुओं को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में महराजगंज के पिपरा कल्याण निवासी निगम पटेल की मौत हो गई। घायलों को गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से 17 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में नेपाल, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर और संतकबीरनगर के लोग शामिल हैं।
हादसा तब हुआ जब पहली बस (UP53CP3710) गगहा में श्रद्धालुओं को उतार रही थी, तभी दूसरी बस (UP58AT2092) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एसडीएम बांसगांव ने मौके पर पहुंचकर घायलों का इलाज कराया।
घायलों की सूची:
- विशाल यादव (नेपाल)
- कालिन्दी पटेल (महाराजगंज)
- वन्दना पटेल (महाराजगंज)
- हीरामति यादव (नेपाल)
- अरून कुमार (गोरखपुर)
- मीना कुमारी (गोरखपुर)
- प्रतीक शुक्ला (चौरीचौरी)
- विन्जन यादव (नेपाल)
- कृष्णा यादव (नेपाल)
- परमिला देवी (नेपाल) …और अन्य।
घटना के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।