भरतपुर में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुरुवार-शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे घने कोहरे में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस बेकाबू होकर गश्त कर रही पुलिस जीप से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एंबुलेंस में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
रात में अटलबंध थाना पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान सड़क किनारे एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने खुद को एमबीबीएस छात्र बताया। तभी अचानक जयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस बेकाबू हो गई और पुलिस जीप से टकरा गई। टक्कर लगते ही पुलिस वाहन घसीटता चला गया और युवक-युवती घने कोहरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
ड्राइवर को आ गई थी झपकी
पुलिस ने एंबुलेंस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे झपकी आ गई थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। एंबुलेंस में सवार दो डॉक्टरों ने