जबलपुर: लार्डगंज थाना क्षेत्र में कॉलेज छात्रा के वॉट्सऐप को हैक कर उसके दोस्तों से 24,500 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस साइबर ठगी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ओटीपी बताने पर हुआ वॉट्सऐप हैक
- 4 फरवरी को अंकिता यादव को एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को उसके कॉलेज का शिक्षक बताया।
- उसने कहा कि अंकिता की फीस जमा नहीं हुई है और एक ओटीपी आएगा, जिसे उसे बताना होगा।
- अंकिता ने जैसे ही ओटीपी बताया, उसका वॉट्सऐप बंद हो गया और वह कंट्रोल में नहीं रहा।
ठगी का तरीका
- आरोपी प्रभात कुमार गुप्ता, अनूपपुर निवासी ने अपनी दोस्त मुस्कान चौधरी से फोन पे और क्यूआर कोड लिया।
- अंकिता के वॉट्सऐप से उसके दोस्तों को पैसे भेजने के लिए कहा और क्यूआर कोड शेयर किया।
- अंकिता के दोस्तों ने कुल 24,500 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ठगी का शिकार बने छात्रा के दोस्त
- आशीष साहू – ₹2,000
- अभिषेक चौधरी – ₹18,000
- दीपक विश्वकर्मा – ₹2,000
- दीपाली – ₹500
- श्वेता सिंह – ₹2,000
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
- पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैक किया, जिससे पता चला कि यह प्रभात कुमार गुप्ता का था।
- पैसा पहले मुस्कान चौधरी के खाते में ट्रांसफर हुआ, फिर उसे आगे किसी और अकाउंट में भेज दिया गया।
- पुलिस ने प्रभात को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।