राजस्थान के डीग में मानसून के दौरान एक अनोखी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया। गुहाना गांव के एक खेत में अचानक आसमान से 15-20 किलो वजनी बर्फ का गोला गिरा, जिससे जमीन में गड्ढा हो गया और धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण डर गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुई, जब हल्की बूंदाबांदी हो रही थी।
डीग तहसीलदार जुगिता मीणा ने बताया कि बर्फ के टुकड़े के गिरने की जानकारी मिलते ही पटवारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। बर्फ का यह टुकड़ा ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया।
हालांकि, मौसम विभाग ने मानसून सीजन में बर्फ गिरने की संभावना को नकारा है, क्योंकि इस सीजन में बादलों की ऊंचाई कम होती है, जिससे बर्फ गिरना संभव नहीं होता। बर्फ के टुकड़ों की जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। बर्फ का यह भारी-भरकम टुकड़ा गिरने के बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर गया, जिन्हें ग्रामीण उठा कर ले गए। कुछ समय बाद यह बर्फ पिघलकर पानी में बदल गई।