Related Articles
हैती की पुलिस ने हाल ही में एक गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 गैंग सदस्यों को मार गिराया।
हैती में पिछले एक साल से गैंग्स का आतंक बढ़ गया है। इन गैंग्स ने पूरे देश में अपराधों की संख्या बढ़ा दी है। कई बार ऐसा हुआ कि पुलिस भी इन गैंग्स के सामने मजबूर दिखी। हालांकि हालात पहले से कुछ सुधरे हैं, लेकिन गैंग्स का खौफ अभी भी बना हुआ है। ऐसे में पुलिस समय-समय पर इन गैंग्स के खिलाफ एक्शन लेती रहती है, और इसी के तहत हाल ही में हैती के तटीय शहर अरकाहाई में एक गैंग पर हमला किया गया।
नाव पलटने के बाद पुलिस की गोलीबारी
बुधवार को गैंग के कई सदस्य हथियारों के साथ एक नाव में अरकाहाई में अपने ठिकाने की तरफ जा रहे थे। तभी तट के पास उनकी नाव चट्टान से टकराकर पलट गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी।
गैंग के 50 सदस्य मारे गए
नाव के डूबने से करीब दर्जनभर गैंग सदस्य पानी में डूब गए। इसके बाद पुलिस ने गोलीबारी करते हुए बचे हुए सदस्यों को ढेर कर दिया, जिससे कुल 50 गैंग सदस्य मारे गए।