Breaking News

सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत: परिवार का इकलौता सहारा छिना

उदयपुर: भींडर के पास गोपालपुरा पुलिया पर सोमवार शाम 5 बजे हुए सड़क हादसे में एक बैंककर्मी की जान चली गई। मृतक, तेजेंद्र सिंह (29), अचलाना गांव का निवासी था और बैंक रिकवरी के लिए गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से तेजेंद्र की बाइक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल तेजेंद्र को राहगीरों ने भींडर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने की सहायता राशि की मांग
तेजेंद्र की मौत की खबर सुनकर परिजन और समाजजन बैंक पहुंचे और बैंक से परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। बैंक अधिकारियों की तरफ से मामले को नजरअंदाज करने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने शव को बैंक में लाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

समझौते में बनी सहमति
थाना पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन बिना सहायता राशि के मानने को तैयार नहीं हुए। अंततः मृतक की बीमा राशि और अन्य सहायता मिलाकर परिवार को 20 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार के लिए भारी सदमा
तेजेंद्र सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान और घर का इकलौता कमाने वाला था। अविवाहित तेजेंद्र की मौत से माता-पिता गहरे सदमे में हैं। मंगलवार देर शाम, गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

About admin

Check Also

बांसवाड़ा में स्कूल बस पलटी, 14 बच्चे घायल

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में बुधवार को एक निजी स्कूल की बस पलट गई, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?