Related Articles
जयपुर के मुहाना इलाके में 1.25 करोड़ रुपए के जेवर लूटने वाले गिरोह के सरगना देशराज मीणा को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार किया है। देशराज पर 25,000 रुपए का इनाम था। जयपुर पुलिस ने उसे गुप्त रूप से हिरासत में लिया है और जल्द ही पीड़ित व्यापारी रामकरण प्रजापत से पहचान कराई जाएगी।
क्या हुआ था?
23 अक्टूबर की रात को आभूषण व्यापारी रामकरण प्रजापत की कार पर हमला कर देशराज और उसके साथियों ने सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूट लिया था। हालांकि, व्यापारी का दूसरा बैग कार की सीट के नीचे गिर जाने से बच गया।
पहले गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस ने इस वारदात के 72 घंटे के भीतर चार आरोपियों को पकड़ लिया था। इनमें मुहाना निवासी रोहित सैनी उर्फ रिंकू, गंगापुर सिटी निवासी अंकित मीणा, चाकसू निवासी दीपक बलाई, और दौसा निवासी लोकेश सैनी शामिल हैं।
गिरोह का सरगना और बाकी आरोपी
गिरोह का सरगना देशराज मीणा (26) गंगापुर सिटी के बामनवास का रहने वाला है। वह वारदात के बाद फरार होकर 3000 किलोमीटर दूर केरल चला गया था। पुलिस अभी गिरोह के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।