IRCTC की वेबसाइट आज सुबह से डाउन हो गई है। वेबसाइट पर संदेश आ रहा है कि फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिससे अगले एक घंटे तक कोई बुकिंग नहीं हो पाएगी। इस दौरान, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें कीं।
अक्सर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है, लेकिन यह समस्या सुबह 10 बजे के आसपास शुरू हुई। इसके बाद, IRCTC की वेबसाइट स्लो हो गई, लेकिन अब बुकिंग चालू हो गई है। हालांकि, साइट अभी भी धीमी चल रही है।
डाउनडिटेक्टर ने भी इस आउटेज की पुष्टि की है। IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद, TATKAL और IRCTC के कीवर्ड ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस स्थिति को लेकर यह सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह साइबर अटैक तो नहीं है।
रेलवे या IRCTC की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वेबसाइट डाउन क्यों हुई। इसके अलावा, IRCTC के एप और मोबाइल में भी समस्या आ रही है, और यूजर्स एप को खोल नहीं पा रहे हैं।