उदयपुर: उत्तर-पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) में यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। इस चुनाव में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू) को मान्यता प्राप्त हुई।
चुनाव परिणाम और मत विभाजन
इस बार चुनाव में चार यूनियन मैदान में थीं। घोषित नतीजों के अनुसार, यूपीआरएमएस को सबसे ज्यादा 37.99% वोट मिले, जबकि एनडब्ल्यूआरईयू को 37.13% वोट मिले। दोनों यूनियनों को कुल मतदान का 35% से अधिक हिस्सा मिलने के कारण मान्यता दी गई।
अन्य यूनियनों में उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ को 21.54% और स्वराज बहुजन रेलवे कर्मचारी यूनियन को केवल 3.15% वोट मिले।
जीत का जश्न
चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों विजयी यूनियनों से जुड़े कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर जश्न मनाया। यूनियनों के पदाधिकारियों ने इस जीत के लिए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।