Related Articles
छत्तीसगढ़ के बस्तर वनमंडल, राज्यस्तरीय वन उड़नदस्ता और WTI की संयुक्त टीम ने पेंगोलिन स्केल्स (साल खपरी के छाल) की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी कर 42 किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जांच टीम गठित की गई। टीम ने बस्तर के चित्रकोट रेंज और जगदलपुर रेंज में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान तस्करों के पास से 42 किलो पेंगोलिन स्केल्स जब्त किए गए।
पहली छापेमारी में 32 किलो स्केल्स बरामद
जगदलपुर रेंज के ग्राम तेली मारेंगा निवासी जेस मैथ्यू के घर पर छापेमारी की गई, जहां से 32 किलो पेंगोलिन स्केल्स बरामद हुए। जांच में पता चला कि आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों से यह स्केल्स इकट्ठा किए थे और उन्हें बेचने की योजना बना रहा था।
दूसरी छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार
चित्रकोट रेंज के मारडूम-बारसूर मार्ग पर दो अन्य तस्करों, चुन्नीलाल बघेल और राजकुमार कुशवाहा, को 11 किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ पकड़ा गया। वहीं, जंगल का फायदा उठाकर उनके दो साथी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश ठाकुर, देवेन्द्र वर्मा, बुधराम साहू और अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।