Related Articles
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के चौथे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। यह मुकाबला बड़ौदा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।
99 गेंदों में 102 रन की पारी
पडिक्कल ने 99 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। यह उनके लिस्ट-ए करियर का 9वां शतक है। इस पारी के दौरान उन्होंने अनीश केवी के साथ शतकीय साझेदारी भी की। उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 230 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे थे फ्लॉप
देवदत्त पडिक्कल हाल ही में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह फ्लॉप रहे। पर्थ में खेले गए पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 23 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में 71 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए।
देश लौटकर जुड़े कर्नाटक टीम से
बुधवार को पडिक्कल ने सिडनी से भारतीय टीम के सदस्यों के साथ उड़ान भरी और तुरंत कर्नाटक टीम से जुड़ गए। बड़ौदा के खिलाफ खेले गए इस मैच में उनके अलावा अनीश केवी ने 64 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि स्मरन रविचंद्रन और कृष्णन श्रीजिथ ने 28-28 रन जोड़े। बड़ौदा की ओर से राज लिम्बानी ने 3 विकेट लिए।
पडिक्कल की यह पारी उनके फॉर्म में वापसी का संकेत है और टीम के लिए एक मजबूत आधार साबित हुई।