Related Articles
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। जेडीसी आनंदी ने बताया कि सफल आवेदकों को 21 दिन के भीतर पट्टा जारी कर दिया जाएगा, जबकि विफल आवेदकों को इसी महीने उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे, ताकि वे आगे आने वाली योजनाओं में आवेदन कर सकें।
पट्टा वितरण और दस्तावेज़ जांच
जेडीए जोन कार्यालय द्वारा 9 और 10 मार्च को एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां सफल आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद पट्टे जारी कर दिए जाएंगे।
कोर्ट के आदेश पर निर्भर 12 भूखंड
जेडीए ने नोट जारी कर बताया कि एमआईजी-बी श्रेणी के भूखंड संख्या 42 से 47 और एचआईजी श्रेणी के भूखंड संख्या 185 से 190 का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इन भूखंडों का आवंटन कोर्ट के आदेश पर ही होगा। यदि कोई आवेदक चाहें तो अपना पैसा वापस ले सकते हैं।
202 भूखंडों का हुआ आवंटन
लॉटरी के जरिए 202 भूखंडों का आवंटन किया गया है। यह योजना न्यू हैरिटेज सिटी के पास गोविंदपुरा-रोपाड़ा में स्थित है।