Breaking News

साइबर ठगों का नया तरीका: लिंक भेजकर मोबाइल एक्सेस लेते हैं, अब FD से भी उड़ा रहे पैसे

रायपुर: पहले साइबर ठग चालू और बचत बैंक खातों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब वे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खातों से भी पैसे निकाल रहे हैं। सरस्वती नगर इलाके में एक डॉक्टर के साथ ऐसी ही धोखाधड़ी हुई।

कैसे हुआ ऑनलाइन धोखा?

भवानी नगर कोटा निवासी डॉ. सतीश राजपूत के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से एपीके फाइल वाला लिंक भेजा गया। उन्होंने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, एक फाइल डाउनलोड हो गई। अगले दिन उनके मोबाइल पर लगातार 30 ओटीपी आए, हालांकि उन्होंने ओटीपी किसी को नहीं बताया। फिर भी उनके चालू खाते, बचत खाते और FD खाते से कुल 6.07 लाख रुपये निकाल लिए गए।

कैसे करते हैं साइबर ठग धोखाधड़ी?

  1. लिंक भेजते हैं – ठग इंटरनेट लिंक (APK फाइल) भेजते हैं।
  2. मोबाइल एक्सेस लेते हैं – लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठगों को मिल जाता है।
  3. बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं – जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या कोई OTP आता है, ठग इसे देख लेते हैं और बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

ऐसे बचें साइबर ठगी से

कभी भी अनजान लिंक या APK फाइल डाउनलोड न करें।
अगर बिना किसी वजह के OTP आए, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।
अपने बैंक खातों की नियमित जांच करें।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान किसी से भी अपनी जानकारी साझा न करें।

सरस्वती नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?