हनुमानगढ़ जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड ने बताया है कि 31 मार्च 2025 तक 718 किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा।
अब तक 128 किसानों को मिली राहत
बैंक ने जानकारी दी कि 9 मार्च 2025 तक 128 किसानों को 18.47 लाख रुपये की ब्याज छूट दी जा चुकी है। यह राहत राज्य सरकार की पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत दी गई है।
31 मार्च तक 718 किसानों को मिलेगी राहत
हनुमानगढ़ और नोहर शाखाओं से जुड़े 718 किसानों को कुल 103.04 लाख रुपये की ब्याज छूट दी जाएगी। यह राहत 31 मार्च 2025 से पहले मिलनी तय है।
किसान अफवाहों से बचें
नोहर शाखा के तहत आने वाले नोहर और भादरा पंचायत समिति क्षेत्र में ऋण वसूली कम हो रही है, जिससे यहां के किसानों को इस योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों को किसी भी अफवाह में नहीं आना चाहिए और सही जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करना चाहिए।