Related Articles
CG News: पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड जारी करने के मामले में जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन अन्य पॉइंट ऑफ सेल संचालक भी इसी मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले मोबाइल दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले किशोर रामवानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
दो आरोपी गिरफ्तार
- सोमवार को पुलिस ने बनारी निवासी ओंकार धीवर (20 वर्ष) और सौरभ पालीवाल (35 वर्ष, पुराना जिला अस्पताल जांजगीर के सामने निवासी) को गिरफ्तार किया।
- दोनों आरोपी जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर रह चुके हैं और फर्जी सिम जारी करने के आरोप में पकड़े गए हैं।
कैसे बेचते थे फर्जी सिम?
सिम कार्ड जारी करने के लिए मूल आधार कार्ड और फोटो जरूरी होते हैं, लेकिन ये आरोपी किसी तरह फर्जी सिम कार्ड जारी कर रहे थे।
- सौरभ पालीवाल के खिलाफ पहले से कई शिकायतें थीं।
- लंबे समय से वह फर्जी सिम बेच रहा था, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की।
इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण द्विवेदी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।