Related Articles
बरेली: जीआरपी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को करीब 25 लाख रुपये की 2.5 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में जीआरपी बरेली जंक्शन की टीम ने कार्रवाई की।
- इंस्पेक्टर परवेज अली खान के नेतृत्व में दरोगा विपिन कुमार और उनकी टीम ने बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका।
- तलाशी लेने पर उनके पास से 2.5 किलो चरस बरामद हुई।
तस्करों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- आकाश उर्फ अजय (25 वर्ष), निवासी न्युरिया हुसैनपुर, ग्राम सैदपुर, पीलीभीत
- लीलाधर मौर्या उर्फ जितेंद्र (25 वर्ष), पुत्र भीमसिंह
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- दरोगा विपिन कुमार
- हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, सचिन कुमार, संजीव कुमार
- कांस्टेबल कुलदीप सिंह
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।