जयपुर के दुर्गापुरा में स्थित गोपी स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा। अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मिठाई बनाने के परिसर में गंदगी के हालात देखकर टीम हैरान रह गई। भारी गंदगी और जन स्वास्थ्य के प्रतिकूल परिस्थिति में मिठाइयों को बनाया और पैक किया जा रहा था। टीम ने पाया कि जिन पीपों में खाद्य सामग्रियां रखी थीं, वे जंग लगे हुए थे और उन पर मैल की मोटी परत जमा थी। दीवारों पर कालिख लगी हुई थी और बदबू फैली हुई थी, जिससे वहां खड़ा रहना भी मुश्किल था।
मिठाई की दुकान के कर्मचारी उसी गंदगी में नहा रहे थे और कपड़े धोकर वहीं निचोड़ रहे थे। खाद्य लाइसेंस की शर्तों की अवहेलना हो रही थी। टीम ने सैंपल लेकर नोटिस जारी किया और खाद्य लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।