
सारांश
कठुआ में डेंगू के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। दो दिन की राहत के बाद मंगलवार को 14 नए डेंगू मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 416 हो गई है।
विस्तार
जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से छह मरीज कठुआ शहर के हैं। इनमें वार्ड नंबर दो में 23 साल का युवक और सात साल का बच्चा, हटली मोड़ में 28 साल का युवक और तीन साल का बच्चा, कालीबाड़ी में 12 साल का लड़का, और वार्ड नंबर चार में 14 साल का किशोर शामिल हैं। इसके अलावा, बरवाल, नगरी, खरोट, महानपुर, जंगलोट, किशनपुर, अमाला गांव और बांजल में भी मरीज पाए गए हैं।
अब तक के 416 मरीजों में से 321 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 95 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें से पांच मरीजों का उपचार जीएमसी कठुआ में चल रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि विभाग लोगों को डेंगू से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को बुखार पीड़ितों के 117 खून के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।