Related Articles
जयपुर में भांकरोटा और साइबर सेल ने गुरुवार को 6 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया। ये सभी अवैध रूप से रह रहे थे और जाली दस्तावेजों से आधार और पैन कार्ड बनवाए थे।
पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी और भारतीय पासपोर्ट, साथ ही कई जाली दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पुलिस अब इनकी स्थानीय मदद और बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ के नेटवर्क की जांच कर रही है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि सोहाग खान और उसकी बहन शबनम जयसिंहपुरा में रह रहे थे। इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने इनकी निगरानी शुरू की। जांच में सोहाग के पास फर्जी आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड मिला, साथ ही एक बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिला।
शबनम के पास भी जाली दस्तावेज मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे बांग्लादेशी हैं और स्थानीय मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों में सोहाग खान, उसकी पत्नी नसरीन खानम, बेटा मोईन खान, शबनम, शीबा खान और जेडीए फ्लैट जयसिंहपुरा निवासी उस्मान खान शामिल हैं। पुलिस ने बांग्लादेशी परिवार के 6 नाबालिग और एक दिव्यांग को भी सीडब्ल्यूसी में भेजा है।
पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। सोहाग ने बताया कि वह 20 साल पहले भारत आया था और फर्जी दस्तावेजों की मदद से जेडीए से फ्लैट भी अलॉट करवाया था।