Related Articles
सारांश
कुरुक्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केशव सदन में जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 45 स्कूलों के 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 10 छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
विस्तार से
यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सामाजिक उपयोगिता के प्रति जागरूक करना और उनकी रचनात्मक लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।
चयनित विद्यार्थियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मथाना की खुशी, विजडम वर्ल्ड स्कूल कुरुक्षेत्र की असमी कौशिक, सैनी पब्लिक स्कूल की अदिति, श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल की सोफिया, अल्पाइन पब्लिक स्कूल के प्रियांशु सैनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की गुरप्रीत कौर, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की स्तुति गर्ग, गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की सारिका सैनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की उर्वशी और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरी के निश्चल का चयन हुआ है।
निबंध के विषयों में पुनः उपयोग, कम उपयोग, पुनर्चक्रण, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और स्वास्थ्य पर जोर दिया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को बधाई दी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 10,000 रुपये, द्वितीय को 8,000 रुपये, तृतीय को 6,000 रुपये और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 3,000 रुपये दिए जाएंगे।