सीधी सड़क हादसा:
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने आटो को टक्कर मार दी, जिससे आटो में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि आटो में कुल 12 लोग सवार थे। यह हादसा जमोड़ी थाना क्षेत्र के देवनार नाला बनिया डोल में हुआ। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है।
घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार है।