Related Articles
छत्तीसगढ़ के देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम हरदास में बीती रात ट्रैक्टर के रोटोवेटर में फंसे 19 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ, जब योगेश वर्मा उर्फ गोलू वर्मा ट्रैक्टर के रोटोवेटर को चलाने के लिए खेत में गया था।
योगेश के दो साथी राजेश साहू और मिथलेश वर्मा भी खेत में थे। जब उन्होंने योगेश के चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वे मौके पर पहुंचे और देखा कि वह रोटोवेटर में फंसा हुआ था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे में युवक की मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
योगेश वर्मा का परिवार बहुत दुखी है, क्योंकि वह रोहित वर्मा के दो पुत्रों में छोटा था।