Breaking News

राधिका एमपी अंडर-15 टीम में शामिल, सागर से चयनित पहली खिलाड़ी

सागर:

सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन से प्रशिक्षण ले रही राधिका रघुवंशी का चयन मध्यप्रदेश की गर्ल्स अंडर-15 टीम में हुआ है। यह पहली बार है जब सागर में प्रशिक्षण लेकर किसी खिलाड़ी ने इस टीम में जगह बनाई है। वहीं सीनियर खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन मध्यप्रदेश की टी-20 टीम में हुआ है।

राधिका का सफर और चयन प्रक्रिया

  • राधिका मूल रूप से अशोकनगर जिले के संदोह गांव की रहने वाली हैं।
  • पिछले ढाई साल से वह सागर में रहकर डिवीजन के सब-सेंटर में हेड कोच रेहान तारिक के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रही हैं।
  • इस बार एमपीसीए ने डिवीजनों से अंडर-15 गर्ल्स के नाम मांगे। सागर, भोपाल और नर्मदापुरम से चयनित खिलाड़ियों का पहला ट्रायल भोपाल में हुआ।
  • इसके बाद इंदौर में हुए फाइनल ट्रायल में राधिका को चयनित किया गया।

त्रिपुरेश का चयन एमपी टी-20 टीम में

  • सीनियर खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन कैप्टन मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है।
  • इस टीम के कप्तान रजत पाटीदार होंगे।
  • त्रिपुरेश ने सागर डिवीजन से खेलते हुए अंडर-23 वनडे, परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी, एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी और माधवराव सिंधिया ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया।
  • गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी त्रिपुरेश ने अपना कौशल दिखाया।

मध्यप्रदेश टीम रवाना
23 नवंबर से 5 दिसंबर तक गुजरात में होने वाले मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की टीम पहले ही रवाना हो चुकी है।

About admin

Check Also

बुरहानपुर में बनेगी खेल अकादमी, सांसद ने की मांग

बुरहानपुर। लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से बुरहानपुर में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?