Related Articles
दिल्ली की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। दिल्ली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अपनी पारी के दौरान सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई। इस कारनामे को करने वाली दिल्ली पहली टीम बन गई है। इससे पहले, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की है, जिसे कई टीमों ने साझा किया है।
दिल्ली का ऐतिहासिक पल
दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह रिकॉर्ड आयुष बदोनी की कप्तानी में बनाया। यह घटना टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुई है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की घटना पहले हो चुकी है, जहां इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों ने सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई थी।
मैच का हाल
मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 120 रन बनाए। दिल्ली ने जवाब में 6 विकेट पर 124 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-सी में अपने सभी चार मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं मणिपुर की टीम ने अब तक अपने सभी चार मैच हारे हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच
दिल्ली के यश ढुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 59 रन (51 गेंदों, 8 चौकों और 1 छक्के) बनाए। इसके साथ ही, उन्होंने गेंदबाजी में भी 1 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली की ओर से कप्तान आयुष बदोनी (13), मयंक रावत (18), और आर्यन राणा (13) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।