बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान तोप में ब्लास्ट होने से सेना के जवान जितेंद्र सिंह राजपूत की मौत हो गई। वे महुवा के गाजीपुर गांव के निवासी थे और सूरतगढ़ में तैनात थे। इस हादसे में जितेंद्र के साथ एक और जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है।
जितेंद्र सिंह 2005 में सेना में भर्ती हुए थे और 2007 में रेखा से शादी की थी। उनका एक बेटा और एक बेटी है। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे, और उनके पिता अमरसिंह खेती करते हैं।
हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ, जहां एक टैंक की तोप में आग लगने से टैंक कमांडर और गनर की मौत हो गई। टैंक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सेना के अधिकारियों ने घायल जवान को चंडीगढ़ भेजा है।
जितेंद्र सिंह के शव को गुरुवार को उनके गांव भेजा जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।