इंदौर
इंदौर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पांचवें नेशनल वाटर अवार्ड्स में इंदौर जिले को वेस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में नंबर वन चुना गया है। मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा को यह सम्मान प्रदान किया।
इंदौर जिले में जलसंवर्धन, जल पुनर्भरण, और नदियों के कैचमेंट एरिया में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के कारण यह पुरस्कार मिला। इंदौर में छोटे-छोटे स्टॉप डेम बनाकर नदियों में सालभर पानी बनाए रखा गया है, जिससे किसानों को सिंचाई में मदद मिलती है। इसके साथ ही, 300 से अधिक हेक्टेयर में ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा दिया गया है।
नगर निगम ने एक लाख से अधिक घरों में छत से बारिश का पानी सीधे जमीन में पहुंचाने की व्यवस्था की है, और अमृत सरोवरों को अतिक्रमण मुक्त कर उनकी सफाई की गई है। इसके अलावा, मेंहदी कुंड और पातालपानी जैसे झरनों को वर्षभर बहते रहने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस सफलता का श्रेय जनभागीदारी को दिया और बताया कि जल संरक्षण के क्षेत्र में ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।