देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन को विंटर शेड्यूल मिल गया है, जिसे 27 और 28 अक्तूबर से लागू किया जाएगा। हर साल यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों में समर और सर्दियों में विंटर शेड्यूल लागू किया जाता है। इसमें उड़ानों की संख्या और समय में बदलाव होता है।
विंटर सीजन में कुछ नए हवाई रूट पर फ्लाइट शुरू हो सकती हैं और नई विमानन कंपनियां भी देहरादून आ सकती हैं। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से एक दर्जन से अधिक फ्लाइट्स विभिन्न शहरों के लिए संचालित हो रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस सबसे ज्यादा फ्लाइट्स चलाने वाली कंपनी बनी हुई है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि शेड्यूल की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही नई उड़ानों की जानकारी उपलब्ध होगी।