Breaking News

ग्वालियर में AQI 441 पर पहुंचा, दिल्ली जैसे हालात: क्या यहां भी होगा वर्क फ्रॉम होम?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदूषण के कारण स्थितियां बेहद गंभीर हो गई हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंचने के बाद शहर की हवा बेहद जहरीली हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

दिल्ली की तरह ग्वालियर में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ चुका है। दिल्ली में जहां AQI 500 के आसपास पहुंच चुका है, वहीं ग्वालियर में दीनदयाल नगर और सिटी सेंटर जैसे इलाकों में AQI 441 तक रिकॉर्ड किया गया है। महाराज बाड़ा इलाके में भी AQI 434 तक पहुंच गया है, जो बेहद खराब है।

मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से तुलना की जाए तो भोपाल का AQI 268, इंदौर का 136 और जबलपुर का 147 है। इस तरह ग्वालियर में प्रदूषण का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

ग्वालियर के कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि अगले 2 से 3 महीने शहर के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि इस समय मौसम की स्थिति के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। हाई प्रेशर के कारण एयर पार्टिकल्स नीचे रह जाते हैं और हवा में फैल नहीं पाते, जिससे प्रदूषण और बढ़ता है।

इसके अलावा, शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण भी डस्ट पार्टिकल्स बढ़ रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए ग्रीन शैड और टीन शैड से ढककर किया जाएगा।

About admin

Check Also

सागर संभाग में दमोह की हवा सबसे शुद्ध, अन्य जिलों की स्थिति भी बेहतर

सागर संभाग। सागर संभाग में दमोह जिले की हवा सबसे शुद्ध है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?